जीएसटी चोरों पर होगा मुकदमा, जमा करने वाले होंगे सम्मानित, वित्त मंत्री ने बैठक में लिए अहम फैसले

जीएसटी चोरों पर होगा मुकदमा, जमा करने वाले होंगे सम्मानित, वित्त मंत्री ने बैठक में लिए अहम फैसले

प्रदेश में जीएसटी चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा जबकि बड़े जीएसटी अदाकर्ताओं को सरकार सम्मानित करेगी। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को बैठक में यह निर्देश दिए। मंगलवार को रिंग रोड स्थित आयुक्त कर कार्यालय के हॉल में बैठक हुई। इसमें मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य का कर बढ़ाना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए।

इसके लिए विभागीय अधिकारी युद्ध स्तर पर काम करें। उन्होंने कहा कि राज्य में कर चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने और ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के मकसद से एफआईआर दर्ज कराई जाए। इससे कर चोरी की घटनाओं को रोक पाना आसान होगा। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि कुमाऊं में कर चोरी की शिकायतें मिल रही हैं।

इसके लिए ऑडिट करें और ऐसे लोगों की पहचान कर कार्रवाई करें। अगर कोई विभागीय अधिकारी इसमें संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए। व्यापारियों को जीएसटी की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि अगर संभव हो तो बैठक में डीलर को भी बुलाया जाए।

मुख्य सड़कों के धर्मकांटों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे 

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुख्य सड़कों पर पड़ने वाले धर्मकांटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे मालवाहक वाहनों की सही जानकारी मिल सकेगी। मंत्री ने कहा कि जिस भी जीएसटी केंद्र से कम राजस्व मिल रहा है, उसकी समीक्षा की जाए।

सर्विस चार्ज में गड़बड़ी करने वाले होंगे चिन्ह्ति

बैठक में मंत्री अग्रवाल ने देश में सबसे पहले सर्विस चार्ज को लेकर जागरुकता फैलाने पर विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो लोग अब भी सर्विस चार्ज ले रहे हैं और उसे टर्न ओवर में नहीं दिखा रहे हैं, उनकी पहचान की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, विभागीय सचिव दिलीप जावलकर, आयुक्त कर इकबाल अहमद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *