मानव शृंखला बनाकर दिया वृक्ष मित्र अभियान का संदेश
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल के एसएफडी आयाम के तहत वृक्ष मित्र अभियान संपूर्ण उत्तराखंड में आयोजित किया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तरांचल की प्रांत अध्यक्ष डॉ. ममता सिंह ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी शृंखला में हैरिटेज स्कूल नोर्थ कैंपस में 201 विद्यार्थियों ने मानव शृंखला बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में हैरिटेज स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्राचार्या भाटिया, शुभि माथुर, पूनम गुसाईं, क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षक और विद्यार्थीयों ने वर्षभर पौधरोपण और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।