परंपरा से हटकर खुद मंत्रियों-विधायकों के द्वार पहुंचे महेंद्र भट्ट
भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सरकार के मंत्रियों और विधायकों के आवास पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी से भी शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पार्टी कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत में भट्ट ने कहा कि वह जल्द ही जिलों का दौरा करेंगे और सबकी सहमति से टीम बनाएंगे।
आमतौर पर प्रदेश अध्यक्ष से मंत्री और विधायक भेंट करने के लिए प्रदेश कार्यालय उनके आवास पर आते हैं। लेकिन भट्ट इस परंपरा से अलग हटकर खुद विधायकों और मंत्रियों के द्वार पहुंच गए। वह रेसकोर्स स्थित विधायक आवास पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों के कक्ष में जाकर उनसे भेंट की।