स्मार्ट सिटी कार्य से बढ़ती जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव
देहरादून में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्य में अनियमितता के कारण जनता को हो रही परेशानियों के निदान के लिए आज अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि प्रारंभ से ही स्मार्ट सिटी के कार्य में अनियमतता के कारण जनता को समस्याओ का सामना करना पड़ा है । स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत 728 करोड़ रूपए की परियोजना जारी की गई थी जिसमें से अभी तक मात्र लगभग 268 करोड़ ही स्मार्ट सिटी कार्य में खर्च किए गए हैं परन्तु यह भी व्यर्थ नजर आ रहा है । स्मार्ट सिटी का कार्य जल संस्थान, जल निगम, नगर निगम, पीडब्लूडी, एमडीडीए के साथ तालमेल बिठा कर नहीं किया गया जिस कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि कई क्षेत्रों में खुदाई के कारण सीवर लाइनें व पानी की लाइनें टूटी पड़ी हैं जो जनता के लिए परेशानी खड़ी कर रही है और कई क्षेत्रों में पहले से ही पानी की लाइनें डली हुई हैं लेकिन वहां फिर से नई लाइने डाली जा रही है जो की जनता के पैसों की बर्बादी है तथा खुदाई क्षेत्रों को बिना ठीक किए ऐसे ही रख दिया गया है जो कि जनता की परेशानियों को और बढ़ा रहा है ।