चार हजार स्कूल-कॉलेजों ने आधार लिंक नहीं कराया, लाखों छात्रों की छात्रवृत्ति पर संकट
छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति को लेकर स्कूल-कॉलेज लापरवाह बने हैं। प्रदेश के चार हजार से ज्यादा स्कूल, कॉलेज एवं मदरसों ने केंद्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर अपना आधार, मोबाइल नंबर लिंक नहीं कराया है। जिससे इनमें पढ़ने वाले छात्रों को आवेदन, सत्यापन समेत तमाम परेशानी उठानी पड़ रही है।
अल्पसंख्यक निदेशालय की ओर से उप निदेशक हीरा सिंह बसेड़ा की ओर से दून, यूएसनगर, हरिद्वार और नैनीताल के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग के समाज कल्याण अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें केंद्र पोषित अल्पसंख्यक पूर्वदशम, दश्मोत्तर और मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के तहत शिक्षक संस्थानों का केवाईसी किया गया है। लेकिन आधार डेमो प्रमाणीकरण एनएसपी पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए लंबित है। योजना के तहत ज्यादा छात्रों को लाभ दिलाने के लिए स्कूल-कॉलेज कितने संवेदनशील है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक सप्ताह में महज आठ और दूसरे सप्ताह में महज दस स्कूलों ने यह प्रक्रिया कराई। जबकि इस प्रक्रिया में कुछ मिनट का काम रहता है। 26 अगस्त तक 4230 स्कूल, कॉलेज, मदरसों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की। अल्पसंख्यक के अलावा अन्य कई वर्गों की छात्रवृत्ति भी इसी पोर्टल से मिलती है।
……
छात्र हो रहे परेशान, इतनी मिलती स्कॉलरशिप
इन दिनों छात्रवृत्ति को आवेदन किए जा रहे हैं, लेकिन स्कूलों के आधार लिंक न होने से पोर्टल पर स्कूल की डिटेल नहीं आ रही है, जिससे वह आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा सत्यापन में भी परेशानी हो रही है। इसमें कक्षा एक से पांच तक एक हजार, छह से दस तक 5700, पोस्ट मेट्रिक 7500 से 10000, मेरिट कम मींस में अधिकतम 25000 रुपये छात्रवृत्ति मिलती है।
……..
निदेशालय से मिले निर्देशों के क्रम में सीईओ शिक्षा विभाग को पत्र भेजा गया है। ताकि स्कूलों में इस कार्य को तेजी से कराया जा सके। कई एडीओ को स्कूलों से संपर्क करने के लिए लगाया गया है।
जेएस रावत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधकारी
……
कहां कितनी जगह आधार लिंक नहीं
दून 590
हरिद्वार 278
यूएसनगर 182
नैनीताल 381
अल्मोडा 303
बागेश्वर 229
चमोली 252
उत्तरकाशी 351
पौडी गढ़वाल 544
टिहरी 627
रुद्रप्रयाग 144
पिथौरागढ़ 179