खुशखबरी! Group-D भर्ती में पिछली नॉटिफिकेशन डेट से मिलेगी अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट

खुशखबरी! Group-D भर्ती में पिछली नॉटिफिकेशन डेट से मिलेगी अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट

जो अभ्यर्थी ग्रुप-डी की तैयारी कर रहे थे लेकिन उनकी आयु सीमा ज्यादा हो गई थी उनके लिए खुशखबरी है। इस परीक्षा में वो अभ्यर्थी भी बैठ सकेंगे जिनकी आयु सीमा पिछले विज्ञापन तिथि पर मानकों के अनुसार थी। लोक सेवा आयोग के जरिए कराई जा रही ग्रुप-डी की परीक्षाओं में आवेदकों को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी पिछले विज्ञापन की तिथि से आयु सीमा की छूट मिलेगी। इसका मतलब है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन जारी करने के दिन जो अभ्यर्थी आयु सीमा पूरी कर रहा था वो आगामी परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकेगा।

पहले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करवा रहा था परीक्षा

सरकार अधीनस्थ सेवा चयन की 12 परीक्षाएं लोक सेवा आयोग को ट्रांसफर कर चुकी है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इनके लिए पूर्व में आवेदन प्रकिया पूरी कर चुका था। अब लोक सेवा आयोग सभी परीक्षाओं के लिए नए सिरे से आवेदन मांग रहा है। इससे पूर्व में आवेदन कर चुके कई आवेदकों के अधिकतम उम्र सीमा पार होने के चलते भर्ती से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया था। इसी क्रम में आयेाग ने सरकार से दिशा निर्देश मांगे थे। इस पर कार्मिक विभाग ने आयोग को ऐसे सभी मामलों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन की तिथि को ही अधिकतम उम्र सीमा का कट ऑफ निर्धारित करने को कहा है। इस निर्णय के बाद वो अभ्यर्थी भी परीक्षा में बैठ पाएंगे जिन्होंने पिछली परीक्षा के बाद उम्र सीमा पार कर ली हो।

समझें कैसे मिलेगी छूट?

उदाहरण के लिए राजस्व निरीक्षक का विज्ञापन 17 जून 2021 को जारी हुआ था, ऐसे में अब नई परीक्षा में अधिकतम आयु की कट ऑफ यही तिथि होगी। पिछली भर्ती का विज्ञापन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग  द्वारा निकाला गया था। परीक्षा में हो रही लगातार गड़बड़ियों को देखते हुए सरकार ने ग्रुप-डी की परीक्षा को लोक सेवा आयोग द्वारा कराने का निर्णय लिया था।

पुराने आवेदकों का आवेदन शुल्क भी मुफ्त रखने का प्रस्ताव

ग्रुप-डी अभ्यर्थियों को एक और राहत देने के लिए कार्मिक विभाग ने एक और प्रस्ताव बनाया है जिसमें पूर्व में परीक्षा के आवेदकों से कोई शुल्क ना लेने की बात है। कार्मिक विभाग ने नए-पुराने सभी आवेदकों को परीक्षा शुल्क से भी मुक्त रखने का प्रस्ताव बनाया है। पहले कैबिनेट ने मात्र पूर्व में आवेदन करने वाले युवाओं को ही फीस माफी दी थी। अपर सचिव कार्मिक एलएम रयाल के मुताबिक इस बारे में जल्द आदेश जारी होगे। इसी क्रम में आयोग परीक्षा आयोजित करेगा।

मुख्यमंत्री ने दिए जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों कहा था कि राज्य में होने वाली सभी भर्तियों को जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी भर्ती प्रक्रियाएं समय पर हों इसके लिए आदेश दिए जा चुके हैं।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *