बीरोंखाल से देहरादून आ रही थी बस में 15 यात्री मिले बेटिकट, जाएगी कंडक्टर की नौकरी
करोड़ों के घाटे से जूझ रहे रोडवेज के उसके ही कंडक्टर चूना लगा रहे हैं। बीरोंखाल से देहरादून आ रही पर्वतीय डिपो की बस में 15 बेटिकट यात्री पकड़े गए। बस के कंडक्टर को नौकरी से बर्खास्त करने की तैयारी चल रही है।
रोडवेज के पर्वतीय डिपो की बस संख्या यूके-07पीए 4266 मंगलवार सुबह बीरोंखाल से देहरादून आ रही थी। पाबौं के पास बस को रुड़की डिपो के यातायात अधीक्षक विशाल चंद्रा, देहरादून पर्वतीय डिपो के सहायक यातायात निरीक्षक महेंद्र सिंह और बलिराम ने चेकिंग के लिए रोका। बस में कुल 48 यात्री और एक बच्चा सवार था।
ई-टिकट मशीन चेक करने पर पता चला कुल 33 यात्री और बच्चे की आधा टिकट बनी हुई थी। बाकी सभी यात्री बिना टिकट बैठे थे। सभी यात्रियों की यदि टिकट बनाई जाती तो 3325 रुपये की बनती, लेकिन कंडक्टर ने यात्रियों से किराया लेकर टिकट नहीं बनाई। बस में संविदा पर कार्यरत कंडक्टर नवीन सिंह और ड्राइवर टीकाराम तैनात थे। यह पहला प्रकरण नहीं है, जब रोडवेज बस में बेटिकट यात्री मिले हैं। हर महीने बेटिकट यात्री पकड़े जा रहे हैं। इससे रोडवेज को नुकसान झेलना पड़ रहा है।
कंडक्टर को बर्खास्त किया जाएगा
रोडवेज पर्वतीय डिपो के सहायक महाप्रबंधक गजेंद्र कठैत ने बताया कि बेटिकट यात्री प्रकरण संज्ञान में है। इसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। जैसे ही रिपोर्ट हमारे पास पहुंचेगी, कंडक्टर के वेतन और सभी देयकों को रोकते हुए नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा। कहा कि रोडवेज में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।