खेलों और खिलाड़ियों के प्रति सरकार है गंभीर- मंत्री रेखा आर्या

खेलों और खिलाड़ियों के प्रति सरकार है गंभीर- मंत्री रेखा आर्या

आज खेल मंत्री रेखा आर्या परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल पहुंची जहाँ उन्होंने सेवन वंडर्स बैडमिंटन एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित “मास्टर्स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट” का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खेल मंत्री ने सभी को ईगास पर्व की बधाई व शुभकामनायें भी दी।साथ ही उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आये प्रतिभागी खिलाड़ियों को भी बधाई व शुभकामनायें दी।

उन्होंने कहा कि एसोसिएशन द्वारा कराये जा रहे इस प्रकार के आयोजन वाकई सराहनीय हैं, ऐसे आयोजनों से निश्चित रूप से खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरने के साथ ही उनका शरीर स्वस्थ्य और निरोगी रहता है। खेल मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति गंभीर है इसी के मद्देनज़र हमने मुख्यमंत्री खिलाडी उदीयमान उन्नीयन योजना शुरू की है साथ ही हमने 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों को लेकर छात्रवर्ती योजना भी लागू की है। इस योजना का लाभ उन खिलाड़ियों को अवश्य मिलेगा जिनके पास अपने खेल से सम्बंधित सामग्री खरीदने के लिए धन की समस्या रहती है लेकिन इस योजना से वह अपने खेल की सामग्री खरीद सकेंगे।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री आई.सी. चावला जी, उपाध्याय श्री संतोष कुमार शाह जी, सचिव श्री सुशील बहुगुणा जी, श्री जितेन्द्र जी, श्री सुनील सिंह जी, डॉ. श्री अर्चित अग्रवाल जी,श्री मनोज ध्यानी जी, श्री अभय उनियाल जी, श्री मनमोहन सिंह जी, श्रीमती ज्योति शाह जी सहित खिलाडी एवं गणमान्य लोग उपस्थित

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *