सीएम धामी की सुरक्षा में हुई चूक पर देहरादून SSP की कड़ी कार्यवाही
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में भारी चूक होने के चलते नेहरू कॉलोनी के एसएचओ मुकेश त्यागी को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने लापरवाही के मामले में यह कार्रवाई की है.
बता दें कि, 4 नवंबर को दून विश्वविद्यालय में आयोजित इगास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होने जा रहे थे. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के काफिले को पायलट कर रही कोतवाल की गाड़ी एक ही चौक पर काफिले संग दो से तीन बार घूम गई. जिसे सीएम की सुरक्षा में भारी चूक माना गया. जिसको लेकर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए नेहरू कॉलोनी एसएचओ को निलंबित कर दिया है.