Pm मोदी ने उत्तराखंड वासियों को दी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई
आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस है. उत्तराखंड गठन को आज 22 साल पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की उत्तराखंड वासियों को ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि ‘उत्तराखंड के लोगों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई. यह प्रकृति और आध्यात्मिकता से निकटता से जुड़ा राज्य है. इस राज्य के लोग राष्ट्र निर्माण में कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं. आने वाले वर्षों में उत्तराखंड प्रगति करता रहे.
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. वहीं, उत्तराखंड में राज्य सरकार की तमाम योजनाओं और आगामी 2025 तक के संकल्प की परिकल्पना को लेकर देहरादून में मौजूद भाजपा मुख्यालय पर एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.