शर्मनाक:नाबालिग से पिता कई महीनों तक करता रहा रेप फिर
हरिद्वार कनखल से लापता किशोरी के साथ उसका पिता ही दुष्कर्म कर रहा था, इसी वजह से किशोरी घर से चली गई थी। हकीकत सामने लाने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराकर कोर्ट में बयान के लिए पेश करने की तैयारी पुलिस कर रही है।
तीन दिन पूर्व कनखल क्षेत्र से एक किशोरी बिना बताए लापता हो गई थी। सिक्योरिटी गार्ड पिता ने इस संबंध में नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार देर शाम कनखल पुलिस ने किशोरी को प्रेमनगर आश्रम घाट से ढूंढ निकाला। थाने पहुंचकर जब किशोरी ने घर से जाने की वजह बयां की तब पुलिस भी दंग रह गई। किशोरी ने बताया कि वह पिछले एक वर्ष से अपनी मां के साथ बरेली में अपने ननिहाल में रही थी। माता-पिता के बीच मनमुटाव चल रहा था।
इस माह की सात तारीख को पिता स्कूल में दाखिला कराने की बात कहकर ननिहाल से उसे ले आया था और तब से ही उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। पिता की हरकत से आजिज आकर ही वह घर से बिना बताए चली गई थी। कनखल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 48 वर्षीय पिता को गिरफ्तार कर लिया।