गंगा पूजन के साथ हुई भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत
एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. दूसरी तरफ उत्तराखंड में कांग्रेसियों ने बदरीनाथ धाम से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है. सोमवार को हरिद्वार से भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण शुरू हुआ. हरिद्वार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत की है.
पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर हरकी पैड़ी पर पूजन कर उत्तराखंड में दूसरे चरण की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में शुरू हुई. इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश में भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. जिस क्रम में कांग्रेस ने उत्तराखंड में भी भारत जोड़ो यात्रा बदरीनाथ धाम से शुरू की है. यात्रा का दूसरा चरण आज 14 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म उत्सव पर हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया गया.