एक सप्ताह से लापता था युवक , जगंल में मिला शव
एक सप्ताह से लापता डोटियाल गांव के एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव गणानाथ के जंगल में मिला है. सोमेश्वर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया है. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि वन्य जीव ने हमला कर शव को खाया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस को डूंगर सिंह (55) पुत्र रतन सिंह निवासी डोटियाल गांव ताकुला का शव गणानाथ के जंगल में मिला. बताया जा रहा है कि वह मंदिरों में भटकते रहते थे और बीते दिनों से घर से लापता थे.
गणनाथ बागेश्वर सीमा के जंगल में सड़क से एक किमी नीचे खाई में शव मिला.पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला. मौके पर परिजनों ने शव की पहचान की. थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है.