सीएम धामी ने किया 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ

सीएम धामी ने किया 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार पहुंचकर 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम ने कबड्डी में भी हाथ आजमाया और खिलाड़ियों के बीच हूतूतू बोलकर उन्हें छकाने की कोशिश की. वहीं, अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि वह युवाओं के बीच आकर खासे उत्साहित हो जाते हैं. भारतीय खेलों में कबड्डी सबसे लोकप्रिय खेल है. वह बचपन में खूब कबड्डी खेलते थे. वह इस आयोजन के लिए भारतीय कबड्डी एसोसिएशन का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं

बता दें कि 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में देशभर से आए खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. सीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. खेलकूद से शरीर तंदुरुस्त रहता है. उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगी रहती है लेकिन किसी भी खेल के लिए स्पोर्ट्समैनशिप बहुत जरूरी है. खेल के बाद जब सभी खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं. यही सबसे बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि भारत में खेल को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी द्वारा खेलो इंडिया अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें नई-नई प्रतिभाएं उभरकर आ रही हैं.

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *