अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मंत्री सतपाल महाराज, 9 सड़कों का किया शिलान्यास और लोकार्पण
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र. इस मौकेपर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. कई समस्याओं को उन्होंने मौके पर निराकरण भी किया.एकेश्वर ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज सुरखेत में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि एकेश्वर से कलिंगा भगवती टूरिज्म सर्किट जल्द ही क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावनाओं को जन्म देगा. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र में बेहतर रोड कनेक्टिविटी और रिहायशी क्षेत्र होना जरूरी है. इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के वाशिंदों को अधिक से अधिक होमस्टे बनाए जाने को कहा.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में राज्य योजना के अंतर्गत एकेश्वर में एक दर्जन मोटर मार्गों को लोकार्पण किया. उन्होंने 62.26 लाख की लागत से खलेड-पीपली-कुमराड़ी-सालकोट मोटर मार्ग के डामरीकरण, 151.21 लाख की लागत से मलेटी बैंड से गौचीखेत पणीया मोटर मार्ग के डामरीकरण, 121.12 लाख की लागत से भरपुरसेम ग्वाड़-कुलासू मोटर मार्ग के सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण का लोकार्पण किया. साथ ही 306.42 लाख की लागत से पाटीसैंण-पछवाड़-एकेश्वर मोटर मार्ग के सुधारीकरण व डामरीकरण और 56.65 लाख तूनाखाल-मनकोटखाल-नौली-पाली मोटर मार्ग के डामरीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया.