डीएवी में छोटी सरकार के लिए एबीवीपी का शक्ति प्रदर्शन, ढोल नगाड़ों के साथ कॉलेज में निकाला जुलूस
डीएवी पीजी कॉलेज की छात्र सत्ता पर काबिज होने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन किया। ढोल नगाड़ों के साथ कॉलेज में जुलूस निकालने के बाद प्रत्याशियों ने कैंपस में सफाई भी की।
मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे से सचिवालय के सामने स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में छात्रों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
एबीवीपी के बड़े नेताओं ने भी जुलूस को सफल बनाने के लिए खुद सभी व्यवस्थाएं संभाली। जुलूस शुरू हुआ और गाजे-बाजे के साथ डीएवी की ओर बढ़ा। इस दौरान इस सड़क पर जाम का आलम रहा। डीएवी में एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी दयाल सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष प्रत्याशी वासु वशिष्ठ शर्मा, सहसचिव प्रत्याशी मयंक नेगी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी विविधा चौहान और विवि प्रतिनिधि प्रत्याशी भव्या के पक्ष में नारेबाजी करते हुए छात्र आगे बढ़े। कॉलेज गेट पर पहले से तैनात कॉलेज प्रॉक्टर की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। कैंपस में दो चक्कर जुलूस निकाला गया। इसके बाद सभी प्रत्याशियों ने मिलकर कैंपस में सफाई अभियान चलाया।
आज एनएसयूआई-आर्यन का जुलूस
डीएवी कॉलेज में नामांकन जुलूस के तहत बुधवार को एनएसयूआई अपने अध्यक्ष प्रत्याशी अंकित बिष्ट और विवि प्रतिनिधि प्रत्याशी प्रज्वल के लिए शक्ति प्रदर्शन करेगी। वहीं, आर्यन संगठन अपने महासचिव प्रत्याशी गौरव तोमर के लिए जुलूस निकालेगा। कॉलेज प्रशासन ने दोनों के जुलूस के बीच कुछ समय का विराम दिया है ताकि किसी तरह का कोई झगड़ा न हो। इसके बाद 22 दिसंबर को महासचिव पद के प्रत्याशी मनमोहन सिंह सत्यम शिवम संगठन भी जुलूस निकालेगा।
मुद्दों की लड़ाई लड़ता रहूंगा
एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी अंकित बिष्ट ने मंगलवार को डीएवी में प्रेस वार्ता कर अपना घोषणापत्र रखा। उन्होंने कहा कि वह मुद्दों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। छात्र-छात्राओं के हित में उन्होंने जो भी वायदे किए हैं, उन पर पूरा उतरने के लिए संगठन स्तर से पूरी कोशिशें की जाएंगी।