जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 113 शिकायतें प्राप्त हुए। जिनमें कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, अवैध अतिक्रमण शस्त्र लाइसेंस बनवाने, अवैध वर्कशाॅप संचालित करने, सीवर लाइन में कनेक्शन दिलवाने, डाॅल बिटटे के नाम पर पेड़ काटे जाने, पुस्तेनी मकान में हिस्सा दिलाने, सड़क ठीक कराने, अवैध निर्माण आदि थी|

जिलाधिकारी ने देहराखास में निर्माण के दौरान खोदी गई सड़क का समतलीकरण न किए जाने की शिकायत पर कार्यदायी संस्था एडीबी के अधिकारियों को प्रतिदिन निर्माण कार्य के उपरान्त सड़क का समतलीकरण करते हुए कृत कार्यवाही की आख्या फोटो एवं वीडियो सहित प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण करने तथा शिकायत की स्थिति से संबंधित को अवगत कराने के निर्देश दिए। नगर निगम से संबंधित अतिक्रमण के प्रकरणों पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नगर निगम, राजस्व, पुलिस विभाग के कार्मिकों की संयुक्त टीम बनाते हुए प्रकरणों की जांच कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही नगर निगम से संबंधित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी सोनिका ने जनसुनवाई के दौरान मातावाली बाग में अवैध वर्कशाॅप संचालन करने की शिकायत पर एमडीडीए एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को कार्यवाही करने, विकासनगर के बुडडी गांव में भूमि कब्जामुक्त करने, ईस्टहोप टाउन में दाखिला खारिज तथा सहसपुर में डिमार्केशन करवाने की शिकायतों पर उपजिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही डांडा लखोण्ड में नगर निगम की भूमि पर कब्जा होने तथा भूमि को गलत तरीके से विक्रय करने की शिकायतों पर संयुक्त टीम बनाकर जांच करवाने के भी निर्देश दिए।

जनसुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. एस के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द दुर्गापाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन, तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगण सहित एमडीडीए, लोनिवि, पेयजल निगम, जल संस्थान, सिंचाई, विद्युत आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

News Desh Duniya