प्राकृतिक आपदाः मलबे में दबे मजदूरों के पंद्रह टेंट

प्राकृतिक आपदाः मलबे में दबे मजदूरों के पंद्रह टेंट

उत्तराखंड में बरसात का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। प्राकृतिक आपदाआंे से जूझते प्रदेश में एक बार फिर से चमोली जिले के नारायणबगड़ में तड़के बादल फटने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मजदूरांे के टेंट के उपर भारी मलबा आ गिरा जिससे मजदूरो ंके 15 टेंट मलबे में दब गए हैं। घटना आज सुबह की है जहां आज सोमवार सुबह नारायणबगड़ के पंती कस्बे के ऊपरी भाग में करीब 6 बजे बादल फटने से मंगरीगाड़ में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है।

मजदूर भी उस वक्त अपने टेंटांे में सो रहे थे लेकिन इसी दौरान आस पास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को बाहर निकाल लिया। किसी भी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना को लेकर तत्काल स्थानीय प्रशासन एवं एसडीआरफ को मौके पर पहुंच कर राहत कार्य तेज करने के आदेश दिए हैं। राहत की बात यह रही कि कोई भी मजदूर हताहत नहीं हुआ है। मलबे के कारण अवरूद्ध हुए मार्ग के खोलने का प्रयास किया जा रहा हैं।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *