आगराखाल-कुसरेला मार्ग पर खाई में गिरी कार, तीन की मौत
आगराखाल-कुसरेला मार्ग पर खाई में गिरी कार, तीन की मौत
देहरादून: टिहरी के आगराखाल-कुसरेला मार्ग के पास एक ऑल्टो कार हादसे की शिकार हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई । यह हादसा ग्राम सलडोगी के पास हुआ। सूचना पाकर एसडीआरएफ ढालवाला घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर कुसरेला मोटर मार्ग ग्राम सलडोगी के समीप ऑल्टो कार खाई में गिर गई। कार में तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गयी। सभी कार सवार आगराखल से सलडोगी गांव जा रहे थे। तभी सलडोगी के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम घटनास्थल पहुंची। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने कार में सवार तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। तीनों मृतक टिहरी जिले के रहने वाले थे।