नवजात बच्चे को लिफाफे में डाल गटर में फेंका

नवजात बच्चे को लिफाफे में डाल गटर में फेंका

नवजात बच्चे को लिफाफे में डाल गटर में फेंका

देहरादून: अमृतसर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया हैं| तीन लोगों ने एक नवजात बच्चे को लिफाफे में डाल कर गटर में फेक दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, अमृतसर बी ब्लॉक रेलवे कॉलोनी में तीन अज्ञात लोगों ने नवजन्मे बच्चे को लिफाफे में डाल कर गटर में फेंक दिया। इलाके के लोगों ने बताया कि दो महिलाएं और एक पुरुष द्वारा बच्चे को गटर में फेंका गया है। मौके पर जब एक महिला ने उन अज्ञात लोगों से पूछा कि आप इधर क्या कर रहे हो तो उन्होंने बताया कि वह गटर में कूड़ा फेंक कर आए हैं।महिला को शक हुआ तो उसने जाकर देखा। गटर में एक नवजात बच्चे का शव पड़ा था। उसने आस पास के लोगो को इकट्ठा किया इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात की लाश को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

News Desh Duniya