राज्यपाल व सीएम ने किया क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वालों को सम्मानित

राज्यपाल व सीएम ने किया क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वालों को सम्मानित

राज्यपाल व सीएम ने किया क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वालों को सम्मानित

देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 26 जनवरी के मौके पर सड़क हादसे में घायल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक ,परिचालक समेत अन्य दो युवकों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह की साथ एक -एक लाख रुपये की धनराशी भी सम्मान स्वरुप प्रदान की गई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत की सहायता करने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार परिचालक परमजीत नैन, नीशू व रजत को सम्मानित किया। चालक सुशील कुमार की पत्नी एवं परिचालक परमजीत के पिता ने सम्मान ग्रहण किया।

मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सूचना विभाग की ओर से हरियाणा रोडवेज के दोनों चालक एवं परिचालक तथा दोनों युवकों निशु और रजत को एक -एक लाख रूपये की सम्मान राशि प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह ब्रह्म कमल की अनुकृति प्रदान की गई।

News Desh Duniya