आचार्य बालकृष्ण को यज्ञ का निमंत्रण देने पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
आचार्य बालकृष्ण को यज्ञ का निमंत्रण देने पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
देहरादून: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हरिद्वार में आचार्य बालकृष्ण के कनखल दिव्य मंदिर आश्रम पहुंचे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आश्रम पहुँचने पर भव्य स्वागत हुआ।
शास्त्री शुक्रवार पूरे दिन आचार्य बालकृष्ण के साथ ऋषिकेश स्थिति ब्यासी में रहे। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर अपने यहां 13 से 19 फरवरी को आयोजित होने वाले यज्ञ का हरिद्वार के संत समाज को निमंत्रण देने पहुंचे थे। सुबह हरिद्वार दिव्य मंदिर आश्रम में कुछ समय रुकने के बाद वह आचार्य बालकृष्ण के साथ ब्यासी चले गए।
पूरा कार्यक्रम गोपनीय रखा गया। धीरेंद्र शास्त्री पूरे दिन बालकृष्ण के ब्यासी में रहे। ब्यासी से शास्त्री ने आचार्य बालकृष्ण के साथी अपने फेसबुक से वीडियो भी जारी किया था। देर रात शास्त्री और बालकृष्ण के साथ कनखल दिव्य मंदिर आश्रम पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया I
इस दौरान शास्त्री ने कहा कि हरिद्वार आकर अद्भुत लगा। आचार्य बालकृष्ण बड़े भाई हैं। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज दोनों को अच्छा लगा। दोनों की विधाएं अलग हैं, लेकिन मार्ग एक है। दोनों ने उन्हीं विधाओं पर चर्चा की। कहा कि सनातन विधि हमारे ऋषियों का मार्ग है। लोगों के जीवन को सुगम किस तरह से बनाया जा सकता है उसके लिए और बेहतरी से काम किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद देर रात शास्त्री हरिद्वार से छतरपुर के लिए चले गए।