वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी एक अक्टूबर को उत्तराखंड दौरा संभावित। इस दिन पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर पीठासैन में गढ़वाली स्मारक व प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण।
अमित शाह 16 व 17 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 व 17 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने शाह का दौरा तय होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी चार या 14 अक्टूबर अथवा 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस या केदारनाथ के कपाट बंद होने के अवसर पर उत्तराखंड आ सकते हैं।