भू कानून में संशोधन के लिए गठित समिति की पहली बैठक हुई आज , इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

भू कानून में संशोधन के लिए गठित समिति की पहली बैठक हुई आज , इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

प्र. उप राजस्व आयुक्त राजस्व परिषद  देवानंद ने जानकारी दी कि बुधवार को बीजापुर अतिथि गृह के सभागार कक्ष में भू-कानून में संशोधन हेतु गठित समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्राप्त प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए उ०प्र० जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम-1950 की विभिन्न धाराओं पर हिमाचल प्रदेश के भू-कानून के परिपेक्ष्य में चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि इस विषय में सभी संबंधित के सुझाव प्राप्त किये जायेगे तथा यथा आवश्यकता उनके साथ विचार विमर्श किया जायेगा।

बैठक में समिति के अध्यक्ष  सुभाष कुमार (आई०ए०एस०) सेवानिवृत्त, सदस्य  अरूण कुमार ढौंडियाल,आई०ए०एस० (से०नि०),  डी०एस०गर्व्याल, आई०ए०एस० (से०नि०) तथा सदस्य सचिव  बी०वी०आर०सी० पुरुषोत्तम सचिव राजस्व उत्तराखण्ड शासन उपस्थित थे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *