मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, सभी कार्मिकों की एसीआर होगी ऑनलाइन

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, सभी कार्मिकों की एसीआर होगी ऑनलाइन

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, सभी कार्मिकों की एसीआर होगी ऑनलाइन

देहरादून: मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने प्रदेश के सभी कार्मिकों की एसीआर के सम्बन्ध में शासन और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की| बैठक के दौरान उन्होंने कार्मिकों की एसीआर को ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए|

सोमवार को सचिवालय में हुई बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति में एसीआर का उपलब्ध न होना एक बहुत बड़ा कारण रहा है। अच्छा कार्य कर रहे कार्मिक भी एसीआर की उपलब्धता न होने से या अन्य किसी कारण से पदोन्नति से वंचित रह जाते हैं, जिससे कुंठा होना स्वाभाविक है, और इससे कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि एसीआर प्रक्रिया को ऑनलाइन कर इस समस्या से बचा जा सकता है।

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपने कार्मिकों की एसीआर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए| साथ ही उन्होंने विभागों को इस वर्ष की एसीआर ऑनलाइन की जाने व पुरानी एसीआर को स्कैन कर अपलोड किए जाने की बात कही।

इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली एवं रविनाथ रमन सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहें।

News Desh Duniya