संगीत सिखलाई क्लास में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

संगीत सिखलाई क्लास में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

देहरादून। पंजाब घराना संगीत अकादमी समिति द्वारा बच्चों को क्लासीकल तबला, गिटार कीबोर्ड, हारमोनियम, कीर्तन एवं डांस की शिक्षा प्रदान की जाती है, स्टूडेंट प्रोत्साहन कार्यक्रम मे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अतिथियों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष स. गुरबक्श सिंह राजन एवं गुरुद्वारा पटेल नगर के अध्यक्ष स. हरमोहिंदर सिंह, विशिष्ट अतिथि का समिति अध्यक्ष स. प्रदीप सिंह राठौर ने पुष्प गुच्छ एवं शाल उड़ा कर स्वागत किया एवं कार्यक्रम मे उपस्थित होकर बच्चों का होंसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम मे बच्ची अवलीन कौर ने शब्द ष्तुम शरणाई आया ठाकुर, तुम शरणाई आया ष्बच्ची रमनदीप कौर ने शब्द ष् सुन नाह प्रभु जीओ, एक लड़ी बन माहे, काका गगनदीप सिंह ने शब्द दर्शन की मन आस घनेरी पोला सिंह ने शब्द तूँ कर्ता सच्चार मैंडा साईं, साईं का गायन कर उपस्थित संगत का मन मोह लिया।
समिति अध्यक्ष स. प्रदीप सिंह ने बताया कि देहरादून मे 2016 से सिखलाई क्लासेज चल रहीं हैँ इसके साथ ही ऋषिकेश, भानिया वाला, डोईवाला एवं विदेशों मे भी ऑनलाइन क्लासेज चलती हैँ, समिति होनहार, जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करती है एवं उन पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि वह अपनी रोजी रोटी कमा सके स उन्होंने बताया कि मैनें शिक्षा उस्ताद कुलविंदर सिंह जी शिष्य उस्ताद अला रखा खां , उस्ताद ज़ाकिर हुसैन से प्राप्त क़ी है। मुख्यातिथि स. गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि समिति बच्चों को ज्ञान की शिक्षा प्रदान कर अच्छे रास्ते पर चलने का मार्ग दिखा रही है गुरमत ज्ञान प्राप्त कर दूसरों को भी सद मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे स इस अवसर पर सेवा सिंह मठारु, गोल्डी रतरा, सरबजीत कौर, ओमकार सिंह, तरनदीप सिंह, मनप्रीत सिंह, नितिन, तलविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, सरवन सिंह, अध्ययन चक्रे, मनकीरत सिंह, जपनीत सिंह, आशीष आदि उपस्थित थे।

News Desh Duniya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *