जोशीमठ प्रभावितों के 6 माह के बिल होंगे माफ

जोशीमठ प्रभावितों के 6 माह के बिल होंगे माफ

देहरादून: जोशीमठ प्रभावितों के बिजली और पानी के बिल माफ करने पर कैबिनेट ने मुहर लगने के बाद प्रभावितों के 6 माह के बिल माफ़ कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि जोशीमठ आपदा को लेकर बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में फैसला किया गया था कि प्रभावित लोगों के नवंबर 2022 से अगले 06 महीने तक के लिए यह बिल माफ किए जाएंगे। शनिवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं।

News Desh Duniya