एक दिन के अंदर बम धमाके की दो धमकियां, जॉइंट कमिश्नर को आया कॉल

एक दिन के अंदर बम धमाके की दो धमकियां, जॉइंट कमिश्नर को आया कॉल

एक दिन के अंदर बम धमाके की दो धमकियां, जॉइंट कमिश्नर को आया कॉल

NewsIndiaAlert Team

13/02/2023

राष्ट्रीय

देहरादून: महाराष्ट्र में एक दिन के अंदर ही फोन पर बम विस्फोट की दो धमकियां मिली हैं। पहली धमकी गूगल दफ्तर को उड़ाने और दूसरी धमकी बम धमाके की है I इसको लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है I

गूगल दफ्तर को उड़ाने की धमकी के बाद सोमवार को एक और फोन कॉल में एक कॉलर ने मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर को मीरा भयंडर इलाके में संभावित बम धमाके को लेकर सूचना दी।

बताया गया है कि यह फोन रविवार देर रात दो बजे आया, जिसके बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। फोन करने वाले ने अपना नाम यशवंत माने बताया था। मामले में जांच जारी है।

News Desh Duniya