बुर्ज खलीफा पर छाया ‘शहजादा’ का टीजर, 17 फरवरी को होगी फिल्म रिलीज

बुर्ज खलीफा पर छाया ‘शहजादा’ का टीजर, 17 फरवरी को होगी फिल्म रिलीज

देहरादून: बॉलीवुड इंडस्ट्री के चोकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन की नयी मूवी ‘शहजादा’ 17 फरवरी को रिलीज होने वाली है I ऐसे में फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन चल रहा है I और अब उनका प्रमोशन दुबई तक पहुंच गया है। दरअसल, बुर्ज खलीफा पर ‘शहजादा’ का टीजर दिखाया गया I जिसको देख आसपास भीड़ इक्कठा हो गई I

फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड किरदार निभाते नजर आयेंगे I फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है I कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा इसमें मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। आपको बता दें, इस फिल्म से कार्तिक आर्यन निर्माण की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। ‘शहजादा’ का निर्माण कार्तिक आर्यन और भूषण कुमार के साथ अन्य लोगों ने मिलकर किया है। 

17 फरवरी, 2023 को रिलीज होने वाली यह फिल्म साउथ की अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म का आधिकारिक रीमेक है।

News Desh Duniya