घुसपैठ की कोशिश विफल, आतंकी हुआ ढेर

घुसपैठ की कोशिश विफल, आतंकी हुआ ढेर

घुसपैठ की कोशिश विफल, आतंकी हुआ ढेर

NewsIndiaAlert Team

16/02/2023

राष्ट्रीय

देहरादून: कश्मीर घाटी के कुपवाड़ा के अग्रिम इलाके में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने विफल किया है। सुरक्षाबलों ने यहां एक आतंकी को मार गिराया।

जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा पुलिस को बुधवार की रात घुसपैठ से जुड़ा एक विशेष इनपुट मिला था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाला। जिले के अग्रिम क्षेत्र सैदपोरा में टीम ने संदिग्ध गतिविधि देखी। इस दौरान कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया है।

News Desh Duniya