एम्स ऋषिकेश ने ड्रोन से भेजी दवाई, सफल रहा ट्रायल
एम्स ऋषिकेश ने ड्रोन से भेजी दवाई, सफल रहा ट्रायल
NewsIndiaAlert Team
16/02/2023
उत्तराखण्ड, स्वास्थ्य
ऋषिकेश: एम्स अस्पताल से टीबी के मरीजों को ड्रोन से दवा भेजने का ट्रायल सफल रहा। ड्रोन आधे घंटे में टिहरी अस्पताल में दो किलो दवाई लेकर पहुंचा। इसी के साथ ड्रोन से दवा भेजने का ट्रायल करने वाला देश का पहला अस्पताल एम्स बना।
बता दें, ड्रोन 3.5 किलो भार उठा सकता है और एक बार में 100 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। यह ड्रोन पूरी तरह ऑटोमेटिक संचालन है। केवल रूट मैप फीड करने की जरूरत है। इसके अलावा पक्षियों से बचाव के लिए ड्रोन में सेंसर लगे है।