बर्फबारी ना होने के कारण औली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप हुई रद्द
बर्फबारी ना होने के कारण औली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप हुई रद्द
देहरादून: औली में प्रस्तावित नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप बर्फ न पड़ने के कारण रद्द कर दी गई है। स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड देहरादून के सचिव प्रवीण शर्मा इसकी पुष्टि की है I यह चैंपियनशिप 23 से 26 फरवरी तक प्रस्तावित थी।
इस संबंध में चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि चैंपियनशिप रद्द होने की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। वहीं अब पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि औली में विंटर गेम करवाने के लिए तैयारी पूरी थी। लेकिन इस बार बर्फबारी नहीं हुई है। औली की ढलानों पर बर्फ नहीं है, जिस कारण से नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप को रद्द किया गया है।