मुख्यमंत्री ने किया ‘सगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र’ का लोकार्पण, कांग्रेस ने किया हंगामा
मुख्यमंत्री ने किया ‘सगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र’ का लोकार्पण, कांग्रेस ने किया हंगामा
देहरादून: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सेलाकुई में ‘सगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र’ का लोकार्पण किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इसको लेकर जमकर हंगामा कर दिया I
‘सगन्ध फसल उत्कृष्टता केन्द्र’ के लोकार्पण के दौरान केंद्र के डायरेक्टर निपेंद्र चौहान ने सगन्ध केंद्र की उपलब्धियां बताई। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोश, विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी शामिल हुए।
सीएम के पहुंचने पर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेलाकुई में सीएम के पहुंचने पर सत्येंद्र चौक पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान सरकार से शीशम बड़ा कूड़ाघर हटाए जाने, औद्योगिक इकाइयों में 70% स्थानीय निवासियों को रोजगार दिए जाने, सेलाकुई में पथ प्रकाश की व्यवस्था शुरू करने, सेलाकुई में 3 वर्षों से बंद पड़ा शौचालय खोलने, नगर क्षेत्र सेलाकुई में ठप पड़ी पेयजल योजना को शुरू करने, सेलाकुई क्षेत्र में संचालित अवैध शराब बिक्री केंद्रों को तुरंत बंद करने और सेलाकुई बाजार को जाम से मुक्त कराने के लिए ठोस पहल करने की मांग की I