मौसम का बदला मिजाज, मौसम विभाग ने जताई हल्की वर्षा होने की संभावना
मौसम का बदला मिजाज, मौसम विभाग ने जताई हल्की वर्षा होने की संभावना
देहरादून: उत्तरखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है I मंगलवार सुबह से देहरादून समेत सात जनपदों में हल्की वर्षा होने और गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली चमक सकती है। रुप्रद्रयाग व चमोली जनपदों के ऊंचे इलाकों में सोमवार शाम से घने बादल छाये रहे।