धामी सरकार बजट पेश करने से पूर्व आम जनता से करेगी संवाद
धामी सरकार बजट पेश करने से पूर्व आम जनता से करेगी संवाद
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट पेश करने से पूर्व वर्ष कि तरह इस बार भी जनता के सुझाव मांगे हैंI जिसको लेकर प्रदेश के वित्तमंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया थाI निर्देशों का पालन करते हुए जनपद स्तर पर इस बाबत बैठकों का भी आयोजन किया गयाI इसी कड़ी में बजट पेश करने से पूर्व पांच मार्च को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में बजट पर संवाद कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में किसानों, व्यापारियों, जन प्रतिनिधियों और अन्य हित धारकों से चर्चा होगी।
आने वाले वितीय वर्ष का बजट तैयार करने से पहले प्रदेश सरकार पिछले वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल की उपस्थिति में बजट पर संवाद की पहल करने जा रही है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से जनता के सुझाव आमंत्रित किए जाने तथा जन सहभागिता को और सशक्त बनाने के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सरकार का प्रयास है कि राज्य सरकार बजट तैयार करने से पहले हितधारकों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों, किसानों से सुझाव ले। जिससे बजट में सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की आजीविका का मुख्य स्रोत पर्यटन है, इसलिए राज्य के विभिन्न जिलों में पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिए जिलावार भी नए पर्यटन स्थलों को चिहि्न्त कर विकसित करने के साथ ही वर्क टूरिज्म विकसित करने पर भी बल दिया जा रहा है। जिसके लिए जिलावार भी बजट से पूर्व संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
इसके लिये सरकार द्वारा पूर्व में ही बजट को लेकर जनता की राय जाने के लिए सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया था, जिसके चलते प्रत्येक जनपद में जागरूक नागरिक,व्यवसायियों, किसानों जनप्रतिनिधियों समेत समाजसेवकों के साथ इस पर बैठक आयोजित की गईI