जिलाधिकारी ने प्रदेश वासियों को दी होली की बधाई
जिलाधिकारी ने प्रदेश वासियों को दी होली की बधाई
NewsIndiaAlert Team
06/03/2023
उत्तराखण्ड
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रदेश व जनपद वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का यह पर्व सभी के जीवन में हर्षोल्लास लाए तथा रंगों का यह त्योहार सभी के जीवन को खुशियों के रंग से भर दे यही कामना बाबा केदारनाथ से करते हैं।
उन्होंने कहा कि होली का यह पर्व बुराई पर विजय का प्रतीक है। हमें अपने जीवन से बुराई को त्यागकर सच्चाई एवं अच्छाई के मार्ग पर अग्रसर होकर समाज के विकास एवं उत्थान के लिए कार्य करना है जिससे कि जनपद विकास के पथ पर अग्रसर हो। उन्होंने होली के इस पावन पर्व को आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण भाव के साथ मनाने की अपील की है।