जेल में बंद बिश्नोई ने फिर दी सलमान खान को धमकी
जेल में बंद बिश्नोई ने फिर दी सलमान खान को धमकी
देहरादून: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी है। उसने कहा हैं कि वह सलमान का घमंड तोड़कर रहेंगे।
दरअसल, जेल से एक टीवी चैनल को इंटरव्यू के दौरान बिश्नोई ने बड़े खुलासे किए तो वहीं सलमान को फिर धमकी दी।लॉरेंस ने कहा कि सलमान का घमंड तोड़कर रहेंगे। उसने हमारे समाज को काफी नीचा दिखाया है। हमारे समाज में पेड़ पौधों और जीव जंतुओं को लेकर काफी मान्यता है। सलमान ने हमारे समाज का अपमान किया है। हम चाहते हैं वह सबके सामने आकर माफी मांगे।
बिश्नोई ने आगे कहा कि राजस्थान के बीकानेर में हमारे समाज का मंदिर है। वहां जाकर सलमान को माफी मांगनी चाहिए। अगर वो ऐसा करते हैं तो उनसे हमारा कोई मतलब नहीं हैं। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम कानून का सहारा नहीं लेंगे। अपने तरीके से हिसाब लेंगे।