जिलाधिकारी ने किया बेस चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया बेस चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण
पिथौरागढ़: मंगलवार को जिलाधिकारी रीना जोशी ने पिथौरागढ़ स्थित बेस चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा ब्लड सेंपलिंग कार्यों , डायलिसिस कार्यों आदि के बारे में जानकारी लेने के साथ ही चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण व चिकित्सा स्टाफ की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने बेस चिकित्सालय में तैनात चिकित्सा स्टाफ को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचएस हयांकी ने बताया कि बेस चिकित्सालय में 4 डॉक्टर तैनात हैं तथा 2 डॉक्टर बुधवार को तैनाती लेंगें। चिकित्सालय में डायलिसिस की चार मशीनें हैं। डायलिसिस के लिए प्रतिदिन 8 मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सालय में सिटी स्कैन का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए प्रतिदिन लगभग 16 मरीज पहुंच रहे हैं। वही बल्ड सैंपलिंग का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है।