आतंकवादियों को शरण देने वालों की संपत्ति जब्त
आतंकवादियों को शरण देने वालों की संपत्ति जब्त
NewsIndiaAlert Team
20/03/2023
राष्ट्रीय
देहरादून: बांदीपोरा जिले में पुलिस अधिकारियों ने आतंकवादियों को शरण देने और उन्हें रसद सहायता प्रदान करने के आरोप में दो आतंकवादी सहयोगियों की संपत्तियों को जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि गुंडपोरा रामपुरा में आरोपी एजाज अहमद रेशी के पिता अब्दुल मजीद रेशी और चित्तबांडे निवासी आरोपी मकसूद अहमद मलिक के पिता मोहम्मद जमाल मलिक के आवासीय मकान को कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कुर्क किया गया है।