सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर लगेंगे चिकित्सा शिविर: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय
सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर लगेंगे चिकित्सा शिविर: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय
हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित ‘एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ’’जन सेवा’’ थीम पर बहुद्देशीय शिविर के अंतर्गत चिकित्सा शिविर आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में जरुरी निर्देश जारी किए हैं|
जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक किया जाये, जिसमें आम जन को प्रदान की जाने वाली निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण किया जाये तथा शिविर में फिजिशियन, ई०एन०टी० सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ,ऑडियोमैट्रि एसिस्टेन्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, तथा ब्लड बैंक की पूरी टीम मौजूद रहे| शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण / परामर्श के साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किये जाय ताकि आमजन को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके l