ब्रेक फेल होन के बाद यात्रियों के उपर चढ़ी बस, पांच की मौत, तीन गंभीर

ब्रेक फेल होन के बाद यात्रियों के उपर चढ़ी बस, पांच की मौत, तीन गंभीर

ब्रेक फेल होन के बाद यात्रियों के उपर चढ़ी बस, पांच की मौत, तीन गंभीर

देहरादून: पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में ब्रेक फेल होने से सो रहे तीर्थयात्रियों के ऊपर  एक बस चढ़ गयी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य घायल बताए जा रहे है।  सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्ताल में उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार तड़के पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. बस की चपेट में आने से पांच तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा तब हुआ जब बस के ब्रेक ने काम नहीं किया और पार्किंग में सो रहे तीर्थयात्रयों को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीन अन्यों का उपचार किया जा रहा है। यही सभी तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे है।।

News Desh Duniya