ब्लू टिक हटने पर बिग बी ने किया शहंशाह के नदाज़ में अनोखा ट्वीट
ब्लू टिक हटने पर बिग बी ने किया शहंशाह के नदाज़ में अनोखा ट्वीट
देहरादून: शुक्रवार को ट्विटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए। इस लिस्ट में राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों तक, कई अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग शामिल है। वहीं, अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक हटने पर कुछ इस अंदाज़ में अपनी प्रतिक्रिया दी की फेंस भी ठहाके लगते नहीं रुक रहे I
ट्विटर में हुए इस फेरबदल को सोशल मीडिया में एक मुद्दा बना दिया गया है I ट्विटर से ब्लू टिक हटने वालों की लिस्ट में अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है I ब्लू टिक हटने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज़ में एलोन मस्क को एक ट्वीट लिखा I
बिग बी ने लिखा ये मजेदार ट्वीट
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, “ए ट्विटर भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं -अमिताभ बच्चन .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??”
उनके इस पोस्ट को शेयर करने के कुछ मिनट के अंदर इसे 1300 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया। वहीं, 14 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले।