त्यौहारी सीजन को लेकर DM और SSP ने किया शहर का औचक निरीक्षण
त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत बाजारों में अतिक्रमण रोकने तथा covid गाइडलाइन का परिपालन करवाने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रखने हेतु जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने आज संयुक्त रुप से आज शहर के पल्टन बाजार, चंदननगर, 6 नंबर पुलिया स्थित सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया।
आपको बता दे कि जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी संयुक्त रुप से आज दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9:15 बजे से चंदननगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चिन्हित अतिक्रमण जहां पर ठेले फल सब्जी एवं अन्य प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं ऐसे स्थानों पर नगर निगम के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का स्थलीय निरीक्षण किया गया और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए ।