कहा सुनी के दौरान हुई हत्या, तीन गिरफ्तार
कहा सुनी के दौरान हुई हत्या, तीन गिरफ्तार
पौड़ी: आपसी कहा सुनी के दौरान हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को मात्र 24 घंटे के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि बीते रोज पुष्पा रावत (निवासी शिवपुर कोटद्वार) ने कोतवाली श्रीनगर पर तहरीर दायर की थी| जिसमे उन्होंने बताया था कि 5 मई को ललित मोहन जोशी, विक्रम भण्डारी, रोबिन ध्यानी, सोनू धीमान एवं राजू पंत आदि द्वारा उसके पति नैन सिंह रावत के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गयी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जांच के दौरान मामला सही पाये जाने पर पुलिस ने मात्र 24 घंटो के भीतर हत्यारोपी विक्रम सिंह, ललित मोहन जोशी और रोबिन ध्यानी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य की तलाश जारी है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी आपस में दोस्त हैं और अक्सर साथ रहते हैं। 5 मई को उन्होंने साथ में शराब पी और स्थानीय दुकानदार प्रवेश धीमान की दुकान के सामने खडे हो गये।
तभी वहां पर नैन सिंह रावत उर्फ हनी (मृतक) नारायण मेडिकल स्टोर के पास खडा था तथा उनके साथ किसी बात को लेकर गाली गलौच कर रहा था। हमने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह नही माना, जिस पर बिक्रम सिंह व रोबिन ने नैन सिंह रावत उर्फ हनी के साथ मारपीट की और मारपीट के दौरान रोबिन ने आवेश में आकर हनी के सिर पर डण्डे से वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।