यूपी में उत्तराखंड के सीएम, पुष्कर धामी बोले-नए हाईवे से ढाई घंटे में पहुंचेगे दिल्ली से देहरादून

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मोदी सरकार में रामराज्य का संकल्प साकार हो रहा है। सरकार हर तबके के लिए योजनाएं ला रही है जिससे सभी को लाभ मिल रहा है। उन्होंने नव अयोध्या के निर्माण में सेवा धाम द्वारा प्रस्तावित भव्य धर्मशाला के निर्माण कराए जाने की सराहना की। सीएम ने संस्था को देवभूमि उत्तराखंड में आने का आमंत्रण दिया।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री धामी ने दिल्ली सेवा धाम द्वारा सरयू के निकट फोरलेन हाईवे के किनारे बनने वाले भव्य धर्मशाला का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पूरे देश का समग्र विकास किया जा रहा है। उत्तराखंड में हुए कार्यो का बखान करते हुए कहा कि नए हाईवे के निर्माण से दिल्ली से देहरादून दो से ढाई घंटे में पहुंचा जा सकता है। ऋषिकेश से कर्ण प्रयाग के मध्य बन रहे रेलवे लाईन के जिक्र करते हुए कहा कि पहाड़ों के मध्य से होकर इस लाईन पर ट्रेनो का संचालन होगा। यह रेलखंड 18 टनल से होकर गुजरेगी। दिल्ली सेवा धाम के पदाधिकारियों से रामनगरी की सेवा के शिव की नगरी देवभूमि मे भी आने का आमंत्रण दिया।