नाबालिग पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार लहराते हुए हमलावर फरार
नाबालिग पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार लहराते हुए हमलावर फरार
रूद्रपुर: परिजनों की गैर मौजूदगी में घर बैठे चार नाबालिग बच्चों पर पड़ोसियों ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियारों व डंडों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
परमजीत कौर निवासी वार्ड 16 बगवाडा ने पुलिस को बताया कि 6 जून को शाम वह अपने काम से घर लौटी तो देखा कि उसके पडोस मे रहने वाले महेश, उसका साला शिव, शीतल की पुत्री, महेश, उसकी नाबालिग पुत्रियां जो घर पर अकेली थी।आरोप है कि वनाबालिग पुत्र पर लाठी डन्डो व धारदार हथियारो से जानलेवा हमला कर रहे थे। जब उनको रोकने की कोशिश की तो उस पर भी लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया। जिस कारण परिजनो को गम्भीर चोटे आयी।
उन्होंने बताया कि शोर शराबा सुन कर आसपास के लोगों के एकत्रित होने पर हमलावर जान से मारन की धमकी देते हुए व हथियार हवा मे लहराते हुए भाग गए। महिला के मुताबिक उक्त लोगो से भविष्य में भी जान का खतरा है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।