ट्रांसफार्मर में आग लगने से हडकंप

ट्रांसफार्मर में आग लगने से हडकंप

ट्रांसफार्मर में आग लगने से हडकंप

रूद्रपुर: ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से बाजार क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। दुकानदार दुकानों से बाहर निकल आए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग को काबू किया। हालांकि किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार गल्ला मंडी स्थित एक ट्रांसफार्मर में दोपहर को अचानक धुआं निकलते लोगों ने देखा। थोड़ी देर में ट्रांसफार्मर में आग ने बिकराल रुप धारण कर लिया। ट्रांसफार्मर से आग की तेज लपटे उठने लगी। जिससे आस पास के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।

बताया जा रहा है कि मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। इसी बीच किसी ने दमकल विभाग को सूचना दी। इस पर दमकल टीम ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया। आग पर काबू होने पर व्यापारियों ने भी राहत की सांस ली। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। बिजली विभाग के भी कर्मचारी पहुंच गए।

News Desh Duniya