महापंचायत पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
महापंचायत पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
NewsIndiaAlert Team
14/06/2023
उत्तराखण्ड
देहरादून: उत्तराखंड में हिंदू संगठनों ने महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया है। प्रस्तावित आयोजन के संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रोफेसर अपूर्वानंद झा और अशोक वाजपेयी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। प्रोफेसरों ने देश की सबसे बड़ी अदालत से महापंचायत पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि उत्तरकाशी में 15 जून को महापंचायत का आयोजन होना है।
बता दें, उत्तराखंड में किसी धार्मिक आयोजन को लेकर विवाद नई बात नहीं। इससे पहले हरिद्वार की धर्म संसद में भड़काऊ भाषणों को लेकर सुप्रीम कोर्ट तीखी टिप्पणी कर चुकी है।