सिलिंडर में आग लगने से धमाके के बाद अफरा-तफरी

सिलिंडर में आग लगने से धमाके के बाद अफरा-तफरी

सिलिंडर में आग लगने से धमाके के बाद अफरा-तफरी

रूद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में सुबह एक हादसा हो गया। यहां एक होटल में सिलिंडर में आग लगने से धमाका हो गया। हादसे के चलते यहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी।

शुक्रवार सुबह हुए धमाके के चलते कुछ देर के लिए यात्रा रोक दी गई। आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ ने आग को बुझाया। गनीमत रही कि हादसा बड़ा नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह लगभग 7.30 बजे गौरीकुंड में न्यू वर्षा होटल में सिलिंडर में आग लग गई। एनडीआरएफ व पुलिस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के दौरान कुछ देर के लिए यात्रियों को रोका गया था। आग पर काबू पाने के बाद पुनः यात्रा शुरू कर दी गई।

News Desh Duniya