मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

देहरादून: राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत भाजपा द्वारा पूरे देश में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में सीएम धामी, कई वरिष्ठ भाजपा नेता तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश के बूथ कार्यकर्ताओं को वर्चुअली सम्बोधित किया और कुछ से बातचीत कर उनके सवालों का जवाब दिया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के चमोली की रहने वाली महिला बूथ कार्यकर्ता हिमानी वैष्णवी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बातचीत की और उनके सवालों के जवाब दिये।

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो अपने सम्बोधन में सबका संतुष्टि की बात कही है| उसी के तहत सरकार पिछले 9 साल से कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री के सम्बोधन से कार्यकर्ताओं में एक अलग तरह के जोश का संचार हुआ है और वह लगातार महाजनसम्पर्क अभियान के द्वारा घर घर जाकर सरकार की योजनाओं को बताने का काम कर रहे है।

News Desh Duniya